फैक्ट चेक: साध्वी ने की मौलाना से शादी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

साध्वी ने की मौलाना से शादी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
  • सोशल मीडिया पर साध्वी की तस्वीर वायरल
  • दावा - साध्वी ने की बूढ़े मौलाना से शादी
  • जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चलते सोशल मीडिया पर पॉलिटिकल पोस्ट्स की बाढ़ आ गई है। चुनावों में धर्म और जाति के आधार पर भी वोटरों को लुभाने की कोशिश की जाती है। इन्हीं कोशिशों के तहत सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स धर्म आधारित दावों के तहत शेयर की जाती है। ऐसा ही एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर शेयर कर एक साध्वी और मौलाने की शादी का दावा किया जा रहा है। यूजर्स तस्वीर पोस्ट कर साध्वी रश्मिका सरस्वती के बूढ़े मौलाना से शादी करने का दावा कर रहे हैं।

दावा - कंस्टीट्यूशनल ह्यूमन बीइंग नाम के एक्स यूजर ने 28 मई को वायरल तस्वीर अपने एक्स अकाउंट से शेयर की। तस्वीर पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, "अंध भक्तों को एक बार फिर नया जीजा मिला... बधाई नहीं दोगे अंध भक्तों? काहे का साध्वी, कोई गेरुआ कपड़ा और माथे पर टीका लगाकर साधु और साध्वी नहीं बन जाता, ये व्यभिचार है, समाज का कलंक।" फेसबुक यूजर पासवान जी शिवम ने भी वायरल तस्वीर को समान कैप्शन के साथ शेयर किया है।

पड़ताल - वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से हमने जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान हमें कई एक्स यूजर के अकाउंट पर यह तस्वीर मिली। इन पोस्ट्स में शेयर की गई तस्वीर वायरल तस्वीर से थोड़ी अलग है। इन तस्वीरों में साध्वी की जगह भाजपा विधायक बाल मुकंदाचार्य नजर आ रहे हैं।

इससे संबंधित एक न्यूज रिपोर्ट हमें एनडीटीवी राजस्थान के वेबसाइट पर 6 दिसंबर 2023 को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक बालमुकुंद आचार्य के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में वह कथित रूप से जयपुर के सड़क किनारे नॉनवेज बेचने वालों को सरकारी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद बीजेपी विधायक का माफी मांगने वाला वीडियो सामने आया।

माफी मांगते हुए बालमुकुंद आचार्य ने जिस होटल में धमकी दी थी उसके मालिक को गले लगाया और माला पहनाई। रिपोर्ट में इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "बालमुकुंदाचार्य जयपुर के एमएम खान होटल के मालिक से मिले।" जांच से पता चला कि वायरल तस्वीर डिजिटली क्रिएटेड है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ। वायरल पोस्ट फर्जी है।

Created On :   1 Jun 2024 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story